जिला : वैशाली,बिहार
संवाददाता : मृत्युंजय कुमार
वैशाली जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। हाजीपुर,महुआ,पातेपुर आदि जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया हैं। वहीं जिले के हाजीपुर,पातेपुर मेन चौक,प्यारेपुर,फकीरचंद चौक,पहाड़पुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी पूजा को लेकर चहल-पहल हैं।बुधवार को सप्तमी पूजा के बाद मां दुर्गा के पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी हैं। शाम होते ही पूजा पंडालों में ठसाठस भीड़ थी। वही मेले में भी रौनक देखने लायक हैं। विल्लवभरणी पूजा के साथ पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। वहीं जिले के सभी पूजा पंडालों के पट देर रात लोगो के लिए खोल दिए गए हैं।
दूसरी तरफ मां दुर्गा के ननद कहे जाने वाली बेलभरनी माता को निमंत्रण देकर सम्मान देते हुए कंधे पर लाया गया। जिसे माता के बगल में स्थान दिया गया। वही पट खुलते ही तथा माता की ढकी हुई चेहरे को देखने भी काफी संख्या में लोग देर तक माता की प्रतिमा निहारते रहे। सप्तमी तिथि से दशमी तक लोगों की भीड़ मंदिर परिसरों में लगी रहती हैं। वही पातेपुर प्रखंड क्षेत्रों के सभी दुर्गा मंदिर परिसरों में मेला का आयोजन कराया जाता हैं।मेले सबसे ज्यादा भीड़ बच्चों की दिख रही हैं। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर पातेपुर मेन चौक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी सुरक्षा हेतु लगाया गया हैं।