भरथना
सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, भरथना में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन होने पर विद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रहकर सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा के दौरान विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने बताया कि लता मंगेशकर जिनका नाम ही संगीत से परस्पर जुड़ा हुआ है और ऐसे व्यक्ति का जन्म कभी-कभी ही ईश्वर की कृपा से होता है। हम सभी लोग बड़े ही भाग्यशाली रहे हैं जो कि हम लोगों के सामने उनके जैसी महान विभूति रही और उन्हें हम सभी ने प्रत्यक्ष देखा और सुना। उनकी अविस्मरणीय देन का पूरे विश्व ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय की कला शिक्षिका मोहिनी शाक्य ने लता जी की तस्वीर बनाई और समस्त विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दी।
फ़ोटो