Tuesday , September 17 2024
Breaking News

42 साल की उम्र में अपनी अदाओं से फैंस को मदहोश कर रही किम शर्मा, ट्रेडिशनल लुक में बिखेरे जलवे

2000 की फिल्म मोहब्बतें से लोकप्रियता हासिल करनेवाली किम शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तसवीरों के लिए अपने प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं.

 अब 42 वर्षीया अभिनेत्री ने अपने ट्रेडिशनल लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. लिएंडर पेस भी उनके साथ शामिल हुए और उनके प्रशंसक इस कपल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकते.

फोटोज में किम ऑरेंज कलर का खूबसूरत लहंगा पहने नजर आ रही थीं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.. उसका मेकअप और मुस्कान उनके आकर्षण में चार चांद लगा रही हैं. वहीं लिएंडर व्हाइट कलर की शेरवानी सेट में दिखे रहे हैं  दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है.

फोटोज शेयर करते हुए किम ने लिखा, ”वेडिंग फन” इस बात का इशारा करते हुए कि वे एक साथ एक शादी में शामिल हुए हैं. जैसे ही तसवीरें वायरल हुईं उनके प्रशंसकों ने उन पर प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, परफेक्ट लुक किम आप दोनों कमाल लग रहे हैं.

 

 

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !