औरैया,बाइक सवारों ने जेब काटकर नकदी व आभूषण किए पार

*औरैया,बाइक सवारों ने जेब काटकर नकदी व आभूषण किए पार*

*औरैया।* स्थानीय जालौन चौराहा हाईवे रोड पर मंगलवार को बाइक सवारों ने एक व्यक्ति की जेब काटकर नगदी व आभूषण पार कर दिए। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे आनेपुर निवासी अमर सिंह की जेब काटकर हजारों रुपये कीमत के आभूषण व नगदी पार कर ली। इस संबंध में पीडि़त अमर सिंह ने बताया कि वह अपनी पुत्री पूजा को मायके भेजने के लिए जालौन चौराहे पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति वहां आए और उन्होंने मुंह पर रुमाल हिला दिया। जिससे वह अर्ध बेहोश हो गए। इसी बीच बाइक सवारों ने उठाकर उन्हें बाइक पर बिठा लिया। अचानक से पिता को बाइक पर बिठाते देख पुत्री पूजा ने दूर से अवाज लगाकर पूछना भी चाहा लेकिन तब तक बाइक सवार अमर सिंह को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए , लेकिन थोड़ी देर बाद बाइक सवार अमर सिंह को जालौन चौराहे पास वापस छोड़कर भाग गए। पुत्री पूजा ने बताया कि पिता को बाइक से उतरता देख वह दौड़कर जब अपने पिता के पास पहुंची। तो बाइक सवार वहां से भाग चुके थे। पीडि़त अमर सिंह ने बताया कि बाइक सवारों ने उनके पेंट की जेब काट ली। जिससे जेब मेें रखे लगभग एक लाख रुपये कीमत के आभूषण व नगदी थी। पीडि़त ने पुलिस को मामला दर्ज कराने को तहरीर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button