Friday , November 22 2024
Breaking News

औरैया,भाजपा की जनसभा में नहीं पहुंचे उपमुख्यमंत्री

*औरैया,भाजपा की जनसभा में नहीं पहुंचे उपमुख्यमंत्री*

*कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने सपा पर किये तीखे प्रहार*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना के द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय में भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की सार्वजानिक सभा में उपमुख्यमंत्री तो नहीं आए लेकिन मौजूद भाजपा नेताओं ने विपक्षी सरकारों खासकर सपा में हुई गुंडागर्दी की याद दिलाते हुए भाजपा को चुनाव में बहुमत देने का लोगों का आवाहन किया। इस जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की राज्यसभा की सांसद गीता शाक्य ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार में सर्वजन समाज के हित में कार्य किए जाने के साथ कानून का राज कायम हुआ, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मस्तक भी ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की इज्जत आबरू सुरक्षित रखने, गरीबी व बेरोजगारी मिटाने और किसानों की समृद्धि के लिए भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य को भारी बहुमत से जिताकर मोदी व योगी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में उन्होंने विधायक रहते क्षेत्र में गुंडों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन तब बलात्कारियों गुंडों को बचाने के लिए 5 कालिदास मार्ग से पुलिस अधिकारियों के पास फोन आ जाते थे, और गुंडे छोड़ने की पुलिस की मजबूरी बन जाती थी। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने पिता और चाचा का न हुआ , वह किसका होगा? नेताजी के हुए अपमान पर मैंने नेताजी मुलायम सिंह यादव की आंखों में आंसू देखे हैं। सपा सवर्ण विरोधी है , लेकिन वह सवर्णों की वकालत करते हैं और जीवन पर्यंत करते रहेंगे। ऐसे में सवर्णों को चाहिए कि वह बिधूना की भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य को एक एक वोट देकर हजारों से जीत दर्ज कराएं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की सेवा सम्मान और स्वाभिमान की हिफाजत और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर चुनाव लड़ रही है, और जीतने पर वह सभी के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगी। इस मौके पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक , पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव , ब्लाक प्रमुख डॉ शरद राना , मुकुट सिंह शाक्य डॉ घनश्याम सेंगर , अनिल गुप्ता अभय सेंगर , अनिल शुक्ला राजेंद्र सिंह चौहान , प्रमोद अग्रहरि , राजेंद्र सिंह गौर , राजू , नरेंद्र त्रिपाठी , लाल सिंह सेंगर , विशेश्वर दयाल तिवारी , अशोक दोहरे , शनि चौहान , कुलदीप राजावत , टीटू भदौरिया ,आशीष वर्मा , श्रीराम मिश्रा , बंटूराव दिवाकर , ऋषि पांडे , अन्नू सेंगर , सतीश गोयल , अरूणा सक्सेना , निर्मला चौहान , हरीनारायण तिवारी , हिमांशु तिवारी , घनश्याम शर्मा व मुजीबुर्रहमान आदि भाजपा नेताओं ने भी संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य को जिताने का लोगों का आह्वान किया।
ए, के,सिंह संवाददाता

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *