Sunday , May 12 2024
Breaking News

औरैया,भ्रष्टाचार का अड्डा बना विकासखंड अजीतमल

औरैया,भ्रष्टाचार का अड्डा बना विकासखंड अजीतमल

औरैया,ठेकेदारों व दलालों के दम पर चल रहा है ब्लॉक, सरकारी योजनाओं का कागजों में सिमटा विकास कार्य, प्रतिवर्ष लाखों रुपए के हो रहे फर्जी भुगतान, मनरेगा सेल के अंतर्गत हो रहा सालों से लाखों रुपए का घोटाला, नहीं है किसी को कानों कान भनक, औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल में कमीशन खोरी के साथ मनरेगा सेल के अंतर्गत विकास योजनाओं के प्रति वर्ष साइन बोर्ड शासन द्वारा लगाने के निर्देश जारी हैं मगर विकासखंड अजीतमल की 68 पंचायतों में ठेकेदार व दलालों की मिलीभगत से कुछ पंचायतों में साइन बोर्ड लगाकर वर्षों से हो रही है खानापूर्ति ₹5000 प्रति साइन बोर्ड की दर से फर्जी बिल पास करा कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है जिसकी सालों से किसी को भनक भी लगी तथा प्रतिवर्ष लाखों रुपए सरकारी धन को ठेकेदार व दलाल तथा विकासखंड अजीतमल के कर्मचारी डकार रहे हैं इस संबंध में जब पत्रकारों ने विकासखंड अजीतमल के खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है उक्त प्रकरण की जांच करा कर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी l
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,ठेकेदारों व दलालों के दम पर चल रहा है ब्लॉक, सरकारी योजनाओं का कागजों में सिमटा विकास कार्य, प्रतिवर्ष लाखों रुपए के हो रहे फर्जी भुगतान, मनरेगा सेल के अंतर्गत हो रहा सालों से लाखों रुपए का घोटाला, नहीं है किसी को कानों कान भनक, औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल में कमीशन खोरी के साथ मनरेगा सेल के अंतर्गत विकास योजनाओं के प्रति वर्ष साइन बोर्ड शासन द्वारा लगाने के निर्देश जारी हैं मगर विकासखंड अजीतमल की 68 पंचायतों में ठेकेदार व दलालों की मिलीभगत से कुछ पंचायतों में साइन बोर्ड लगाकर वर्षों से हो रही है खानापूर्ति ₹5000 प्रति साइन बोर्ड की दर से फर्जी बिल पास करा कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है जिसकी सालों से किसी को भनक भी लगी तथा प्रतिवर्ष लाखों रुपए सरकारी धन को ठेकेदार व दलाल तथा विकासखंड अजीतमल के कर्मचारी डकार रहे हैं इस संबंध में जब पत्रकारों ने विकासखंड अजीतमल के खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है उक्त प्रकरण की जांच करा कर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी l
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया