औरैया,जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया

औरैया,जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया

हर मौसम की बेरुखी का सामना करते हुए खुले आसमान के नीचे कई दशकों से त्रिपाल लगाकर हो रहा गुजारा खाद्य सामग्री की मदद पाकर चेहरों पर आई मुस्कान एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा आजादी के पुरोधा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्मृतिशेष श्री विजय शंकर गुप्ता की मधुर पुण्य स्मृति में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोहा पीटो समुदाय व जरूरतमंद लोगों को आज दिनांक 13 फरवरी 2022 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे दूध, ब्रेड, नमकीन, फल, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री जबकि श्री पारूल अग्रवाल द्वारा प्रत्येक परिवार को 5 किलो गेहूं आटा बोरी का वितरण किया गया, लोहा पीटो समुदाय के पैतृक रूप से राजस्थान निवासी राम सिंह, महेंद्र व नवाब सिंह का कहना है कि हम लोग महाराणा प्रताप के वंशज होते हुए कई दशकों से लोहा पीटने का काम करते हैं, हमारे देखते-देखते तमाम लोग फर्श से अर्श तक पहुंच गए, हम लोग अपना पुश्तैनी लोहा पीटने का काम करते हुए ईश्वर के सहारे खुले आसमान के नीचे आज भी सड़क के किनारे अस्थाई रूप से निवास कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं, मूलभूत सुविधाओं हेतु हमारी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि मानवीयता के आधार पर प्रदेश सरकार को ऐसे लोगों को चिन्हित कर यथासंभव इनके रहने का उचित प्रबंध करना चाहिए, आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. ओमवीर सिंह, बैंक से सेवानिवृत्त शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, सभासद छैया त्रिपाठी, डॉ. मिथुन मिश्रा, आनन्द गुप्ता(डाबर), सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल मनीष पुरवार(हीरू), मानसी पोरवाल, आदित्य पोरवाल, संजय अग्रवाल, राकेश गुप्ता बैंक वाले, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, अनिल पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, आदित्य लक्षकार, मोहित लक्षकार आदि सदस्य मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता औरैया

Related Articles

Back to top button