औरैया:पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करतें हुए फैक्ट्री का संचालन करने वाले 2आरोपियों समेत 34 अवैध बने – अधबने असलहों कारतूसों समेत बनाने के उपकरणों को बरामद किया है।
विधानसभा चुनाव में अवैध असलहों की विक्री होने से पहले अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम प्रभारी सतेंद्र सिंह,जीवाराम प्रभारी निरीक्षक थाना बेला ने सँयुक्त रूप से फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना बेला के ग्राम रावतपुर्वा के आगे जंगल में बने पुराने कट्टी घर में संचालित अवैध असलाह फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो संचालको को गिरफ्तार कर लिया वही एक मौका पाकर भाग निकला ।फैक्ट्री से भारी मात्रा में 34 अवैध तमंचे, कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार संचालकों ने पूछतांछ में बताया कि बलबीर दास पुत्र स्व0 मोहन पाल निवासी ग्राम कंधिया थाना अछल्दा औरैया अपने भागे हुए साथी सुनील कुमार पुत्र हनुमान सिंह निवासी तेजगंज बेवर मैनपुरी के साथ मिलकर अवैध असलाह फैक्ट्री चला रहे थे तथा गिरफ्तार अभियुक्त गोल्डन यादव पुत्र श्याम किशोर निवासी तेजगंज बेवर मैनपुरी के माध्यम से जनपद औरैया, इटावा, कन्नौज व मैनपुरी जनपद में अवैध असलहों की तस्करी का कार्य करते हैं। ग्राहको की डिमांड के आधार पर अभियुक्त बलबीर दास व सुनील कुमार अवैध असलाह बनाने का कार्य करते हैं तथा एक असलाह को 5 से 6हजार रुपए में बिक्री किया जाता है। संचालकों के खिलाफ जनपद समेत बाहरी जनपदों में संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज है।फैक्ट्री से 29 अदद तमंचे 315 बोर , 3 तमंचे 12 बोर ,1 देशी रायफल 315 बोर,1अधबना तमंचा ,जिन्दा कारतूस ,समेत सभी उपकरण बरामद हुए है।