Tuesday , September 17 2024
Breaking News

औरैया,राष्ट्रीय महासचिव /राज्य सभा सांसद समाजवादी पार्टी रामगोपाल यादव का औरैया दौरा

औरैया,राष्ट्रीय महासचिव /राज्य सभा सांसद समाजवादी पार्टी रामगोपाल यादव का औरैया दौरा

*दिबियापुर विधान सभा से प्रत्यासी प्रदीप यादव को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश*।

*भारी जनसमर्थन देख पार्टी नेता हुए गदगद*।

 

फफूंद/ औरैया जनपद औरैया के दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर फफूंद अछल्दा में सपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया कार द्वारा पहुँचे जनपद औरैया के क्षेत्र में दौरा के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया सपा महासचिव रामगोपाल यादव अनुशासन के लिए जाने जाते हैं आज औरैया दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया ।महासचिव सपा रामगोपाल ने कार्यकर्ताओं को भाजपाइयों की बातों में उलझने की जरूरत नहीं बताया अपना काम करिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचकर सपा की नीतियों को समझाइए अखिलेश यादव सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताएं
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राज सभा संसद एवं राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी माननीय रामगोपाल यादव जी ने विधानसभा 203 दिवियापुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव जिताने के दिए टिप्स और कहां कि किसानों और सभी वर्गों को सरकार हर योजनाओं का लाभ देगी इसमे धर्म जाति को लेकर कोई भेदभाव नही किया जाएगा। जन -जन तक पहुंच कर समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र पर लिखी योजनाओं को गांव- गांव गली- गली घर -घर जाकर बताने का काम करें ।
अपनी पार्टी की नीति जन -जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जागरूक मंच पर मौजूद रहे प्रोफेसर राम गोपाल जी पूर्व सांसद पूर्व विधायक दिबियापुर विधानसभा से प्रत्याशी प्रदीप यादव, विनोद यादव कक्का विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र राजपूत सपा प्रत्याशी औरैया जितेंद्र दोहरे बाबा राम नरेश समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, मुकेश भारती ,ओम प्रकाश ओझा ,पुष्पेंद्र उर्फ रिंकू ,मोहित यादव उर्फ आशू, ब्लॉक भाग्य नगर प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे विनोद पोरवाल, आशीष पोरवाल, सलीम, मेव ,इजहार अहमद खान वसीम कुरेशी सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल सत्तार कुरेशी, मुर्तजा कुरेशी ,बिलाल, सुरेश उर्फ अद्धा बाबा ,बेचेलाल कोरी, पल्लवी पाल ,रश्मि यादव रुकमणी निषाद ,रेनू गुप्ता ,ललिता राठौर,आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
ए, के,सिंह संवाददाता

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !