*औरैया,फफूंद-अछल्दा मार्ग पर पुलिया टूटने से हुआ बड़ा गढ्ढा से हो सकता है हादसा*
- *लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से हादसों को रोकने के लिए नही लगाए गए संकेतक।*
*गांव हसनपुर से लगभग एक किमी आगे गांव टीकामपुर से पहले टूटी है पुलिया।*
*टूटी पुलिया में ग्रामीणों ने डाल दी है मिट्टी, दूर से दिखता है रोड समतल।*
*फफूंद,औरैया।* फफूंद-अछल्दा मार्ग पर एक पुलिया के टूटकर धँस जाने रोड़ के किनारे पर गड्ढा जैसा बन गया है,जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा है,विभाग अनजान है जबकि चुनावी दौर के चलते अधिकारियों का इस रोड से आना जाना बराबर बना रहता है।ग्रामीणों ने टूटी पुलिया के मिट्टी भर दी है लेकिन वह न काफी साबित हो रही है रोड दूर से समतल दिखाई देता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।आये दिन पुलिया टूटने से ग्रामीणों ने गुड़बत्ता का सवाल उठाया है। फफूंद-अछल्दा मार्ग पर गाँव हसनपुर से लगभग एक किलोमीटर आगे अछल्दा की ओर बाईं ओर के हाईवे पर रोड़ के किनारे एक पुलिया के धँस जाने से एक गड्ढा जैसा बन गया है जो दूर से समतल दिखाई देता है जिसकी वजह से यह वाहन चालक को दूर से नजर नही आएगा तेज रफ्तार के चलते चालक को गड्ढा दिखने पर वाहन की रफ्तार को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा नतीजतन बड़ा हादसा हो सकता है,।लोकनिर्माण विभाग के अनदेखी के चलते दुर्घटना को रोकने के लिए अभी तक कोई संकेतक भी नही लगाए गए है,ग्रामीणों ने टूटी और धँसी हुई पुलिया पर मिट्टी डाल दी है वह न काफी साबित हो रही है आये दिन रोड की टूट रही पुलियों से ग्रामीणों ने गुड़बत्ता पर सवाल उठाया है क्योंकि वीते सप्ताह फफूंद –औरैया मार्ग की पुलिया टूट चुकी है। चुनावी दौर के चलते इस रोड से आये दिन अधिकारियों नेताओं का गुजरना होता है,जिले में ,अछल्दा बिधूना,एरवाकटरा,रुरुगंज जैसे अधिकांश क्षेत्रों में आने जाने वाली पोलिंग पार्टियाँ औऱ पुलिस फोर्स का काफिला इसी रोड़ से होकर गुजरेगा।इस रोड़ से भारी वाहनों का भी अधिकतर आना जाना रहता है,यदि जल्दी ही पुलिया की मरम्मत नही हुई या संकेतक नही लगे तो कभी भी हादसा हो सकता है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद