पुलिस ने की चौपहिया वाहनों की सघन चेकिंग मचा हड़कंप
*बिधूना,औरैया।* विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कस्बे में पुलिस ने चौपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की किंतु वाहनों में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो सकी लेकिन इस चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न हो सके और चुनाव प्रभावित करने के लिए चौपहिया वाहनों के माध्यम से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री या धनराशि इधर उधर न पहुंचाई जा सके इसके लिए कोतवाली के उपनिरीक्षक मूलेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बिधूना कस्बे के दुर्गा मंदिर तिराहे पर चौपहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया, और एक सैकड़ा से अधिक कारों को चेक किया गया, लेकिन किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामग्री या अवैध धनराशि बरामद नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस द्वारा चलाए गये इस सघन चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया, और चेकिंग से डरे कई चौपहिया वाहन वाले रास्ता बदलकर वाहन भगा ले जाने को भी मजबूर नजर आए।
रिपोर्ट… मोहम्मद साजिद औरैया