औरैया चुनाव पूर्व व्यवस्था में लगा प्रशासन पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

औरैया पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

*अछल्दा,औरैया।* विधानसभा चुनाव को लेकर कस्बे में बुधवार को जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला गया। कस्बा से फ्लैग मार्च मेन बाजार हरीगंज बाजार, नहर बाजार, सराय ब्लाक चौराहा आदि जगहों से होते हुये थाने पर समाप्त हुआ। थाना प्रभारी राकेश शार्म ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य मकसद अमन और शांति को बहाल रखना है। उन्होंने बताया चुनाव के चलते कोई अवैध ढंग से शराब बेचता है या फिर कोई वोट खरीदने की कोशिश करता है तो पुलिस को तत्काल सूचना करें। आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी राकेश कुमार शार्म सभी एस आई सहित थाना पुलिस और अर्ध्दसैनिक बलों के जवान भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट…मोहम्मद साजिद औरैया

Related Articles

Back to top button