Friday , July 26 2024
Breaking News

औरैया,मतदान केंद्रों व बूथों को किया जाएगा सेनेटाइज।* ईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।*

*औरैया,मतदान केंद्रों व बूथों को किया जाएगा सेनेटाइज।*

*ईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।*

*फफूंद,औरैया।* तीसरे चरण में बीस फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है।जिसको लेकर बुधवार को अधिशाषी अधिकारी ने नगर स्थित मतदान केंद्रों और बूथों का निरीक्षण किया तथा अपने अथिनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को नगर पंचायत फफूंद के अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार सक्सेना ने नगर स्थित मतदान केंद्र श्री राधा बल्लभ इण्टर कालेज,मोहल्ला सैय्यद बाड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय,गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज सहित आदि मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई,प्रकाश, पेयजल व्यवस्था,की जानकारी ली जो चुस्त दुरुस्त पायी गयी तथा मतदान केंद्रों व बूथों को सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी बूथों और मतदान केंद्रों पर सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा जिससे कि कोरोना संक्रमण के खतरे को समाप्त किया जा सके।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मुहम्मद रिजवान कम्प्यूटर आपरेटर अवनीश मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !