Saturday , September 14 2024
Breaking News

औरैया,भारत गैस की किचन चैंपियन पाक कला प्रतियोगिता 16 फ़रवरी से

औरैया,भारत गैस की किचन चैंपियन पाक कला प्रतियोगिता 16 फ़रवरी से

*औरैया*। भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन किचन चैम्प पाक कला प्रतियोगिता चलाई जा रही है। यह प्रतियोगिता उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद सहित सभी जिलों में 16 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी। उसके बाद अन्य राज्यों में क्रमवार तरीके से जारी रहेगी। इस प्रतियोगिता में 51 हजार, 25 हजार और 10 हजार के इनाम निर्धारित किये गये हैं।भारत गैस के अलीगढ सेल्स आफीसर संजीव गौड़ व जानकी भारत गैस असेनी के प्रोपाइटर कृष्णा मिश्रा ने बताया विजेता का चयन हेड ऑफिस से ऑनलाइन किया जाएगा। किचन में खाना बनाते समय दो मिनट का वीडियो निर्धारित मेल पर भेजें। इसकी अधिक जानकारी यूटयूब में भारत गैस कनेक्ट चैनल पर जाकर प्राप्त कर कर सकते है। वहीं जानकारी भारत गैस एजेंसी असेंनी के कर्मचारी ग्राहकों को इस योजना में भाग लेने के लिए जगह-जगह लोगो को पत्रक वितरित कर जागरूक कर अधिक से अधिक भाग लेने की अपील कर रहे है ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !