Thursday , March 30 2023
Breaking News

औरैया,नन्ही पहल संस्था मतदाताओं को कर रही जागरूक

औरैया,नन्ही पहल संस्था मतदाताओं को कर रही जागरूक

सहार,औरैया सहार कस्बे की सामाजिक संस्था नन्ही पहल मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं आज ग्राम दानशाह सहार मे बच्चों ने मतदाताओं को बताया कि इस बार 20 फरवरी को वोट डाले जाकर छोटे छोटे बच्चे ने बुलावा टोली के माध्यम से मतदाताओं को अपना मत प्रयोग करने के लिए बताया जिसको लेकर लगातार संस्था मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मतदाताओं को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है बच्चे लोगों को बता रहे है कि अपना मत प्रयोग करें पहले मतदान बाद दूसरा काम जिसमें संस्था के प्रबंधक आरिफ खान, अमित भदौरिया, अध्यापिका सुहावनी, रूखसार, दीपा, रेनू , देवांशु ,आशिफ कुरेशी, इमरान, शीलू यादव, ज्योति , आदि स्टाफ बच्चों को ले जाकर इन कार्यक्रमों को करा रहे हैं। ए, के,सिंह,संवाददाता जनपद औरैया