औरैया,सपा हाईकमान ने प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

*औरैया,सपा हाईकमान ने प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश*

*औरैया।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद औरैया की तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सभी को समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल भी प्रदान किया गया है। आगे कहा है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तासाथी के अलावा सभी पार्टी के पदाधिकारी गण चुनाव कार्यालय में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद चुनाव प्रचार में जुड़ें इसके अलावा अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें। कहा है कि समय बहुत कम है, इसलिए तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रचार-प्रसार में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के लिए जनता जनार्दन से मिलते हुए किसी प्रकार की कोर कसर ना छोड़े। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की अपील की है। उपरोक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button