Saturday , November 23 2024
Breaking News

औरैया,थाना दिबियापुर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार

औरैया,थाना दिबियापुर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार

8 चोरी की मोटर साइकिल व नाजायज तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

औरैया,पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर श्री विकास राय नेतृत्व में दिबियापुर पुलिस टीम ने गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मोटर साइकिल चोरी करने वाले अपराधियों के गिरोह के सदस्य चोरी की दो मोटरसाइकिल बेचने के लिए चंद्रमणी महाविद्यालय के पीछे खाली पड़े मैदान में लेकर खड़े हैं। जिन्हे खरीदने वाले भी सौदा करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। यदि जल्दी की जाए तो चोरों के गिरोह को मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 04 सदस्यों को मय चोरी की मोटरसाइकिल व नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा गिरोह के 02 सदस्य मौके से भागने में सफल रहें। गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. राजा उर्फ आदिल पुत्र अतहर निवासी मो0 जुवेरी थाना फफूंद जनपद औरैया, 2. अंकुल यादव पुत्र सन्तराम यादव निवासी पत्तापुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी, 3. हृदेश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम ब्रम्हपुर नगरिया थाना सौरिख जनपद कन्नौज, 4. विवेक यादव पुत्र औसान सिंह निवासी पुर्वा मदा थाना दिबियापुर जनपद औरैया के विरूद्ध प्राप्त चोरी के मोटर साइकिल के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 86/2022 धारा 41/411/413 भादवि तथा प्राप्त तमंचे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 87/2022 धारा 3/25 A ACT बनाम राजा उर्फ आदिल पुत्र अतहर के विरूद्ध पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास जारी है।


पुलिस टीम द्वारा दोनों मोटर साइकिल के विषय में पूछताछ की गयी तो राजा द्वारा बताया गया कि हीरो सुपर स्प्लेंन्डर रंग लाल काला को अंकुल यादव मुझे बेचने के लिए लाया है। और हीरो स्प्लेंन्डर प्लस रंग काला नं0 UP 79 D 4053 अंकित है उसे विवेक यादव मुझे बेचने के लिए लाया है। मैं अंकुल यादव, विवेक यादव व इनके 02 फरार साथी आशू यादव पुत्र शीशुपाल यादव निवासी नगला धौकल थाना बिधूना जनपद औरैया और अन्जुल पुत्र रामवीर निवासी नगला धौकल थाना बिधूना जनपद औरैया मेरे पास चोरी की गई मोटरसाइकिल बेचने के लिए लाते हैं। जिन्हें मैं खरीद कर फफूंद में स्थित अपनी दुकान में ले जाकर चेसिस नम्बर इंजन नं0 घिसकर बेच देता हूं।
पुलिस टीम मय गिरफ्तार अभियुक्तगणों को लेकर मारुति ऑटो सर्विस पाता रोड फफूंद गैरेज पहुँचे तो अभियुक्त राजा द्वारा गैरिज को खुलवाकर गैरिज के अंन्दर अवलोकन किया गया जहां पर चोरी की छः अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिन्हे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
ए, के,सिंह सँवाददाता

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *