Monday , January 13 2025
Breaking News

पुनः तहसील परिसर में पहुंचा बाजपुर भूमि बचाओ आंदोलन

रिपोर्ट : राहुल मौर्य

बाजपुर : 6 जून- बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर बाजपुर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन को 10 माह से भी अधिक समय हो चुका है।

1 अगस्त 2023 से तहसील परिसर में शुरू हुए भूमि बचाओ आंदोलन को चुनाव आचार संहिता के चलते 19 अप्रैल से बाजपुर शहर में प्राइवेट स्थान पर ले जाया गया था।

80 दिन तक प्राइवेट बिल्डिंग में चले भूमि बचाओ आंदोलन को आज चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद पुनः बाजपुर तहसील परिसर में पहुंचा दिया गया है। आज प्रातः संकल्प को दोहराने के साथ ही क्रमिक अनशन तहसील परिसर में शुरू किया गया।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *