जिला : वैशाली,बिहार
रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार
वैशाली जिले की बलिगांव थाना को देर रात लगभग डेढ़ बजे गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कुरिया चौक के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ देखा गया हैं। जो कोई अपराधिक घटना का अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही बलीगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तभी एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देख कर भागने लगा,जिसे साथ के पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो, तलाशी के क्रम में उसके कमर में गमछा से बंधा एक लोडेड देशी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद देशी कट्टा एवम जिंदा कारतूस के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जब बलिगांव थाने की पुलिस द्वारा उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि आने-जाने वाले राहगीरों से पैसा एवम गाड़ी छीनने के लिए आए थे।
वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान वैशाली जिले की पातेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कैजू निवासी स्वर्गीय सोनेलाल राय के पुत्र रविन्द्र राय उर्फ बनरा के रूप में की गई हैं।
इस संदर्भ में बलीगांव थाना कांड संख्या-127/24,दिनांक 17-09-2024, धारा-25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।
गिरफ्तार अपराधकर्मी रविन्द्र राय उर्फ बनरा निम्न कांडो में वांछित हैं:-
01- बलीगांव थाना कांड संख्या-179/23, दिनांक-31.12.23,धारा-392 भा0द0वि0।
02-बलीगांव थाना कांड संख्या-05/24,दिनांक-16.01.24,धारा-392 भा0द0वि0।
03- एन0एच0 बंगरा थाना समस्तीपुर कांड संख्या-172/23,दिनांक-14.12.23,धारा-356/379 भा0द0वि0।
04-एन0एच0 बंगरा थाना समस्तीपुर कांड संख्या-03/24,दिनांक-06.01.24,धारा-399/402 भा0द0वि0 एवम 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मी रविन्द्र राय उर्फ बनरा का अपराधिक इतिहास:-
पातेपुर थाना कांड संख्या-204/19, दिनांक-24.08.19,धारा-302/34 भा0द0वि0।