Friday , November 22 2024
Breaking News

पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप मे भगवंत मान नें शपथ ली !

पंजाब : पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में आज भगवंत मान नें शपथ ली. आज भगवंत मान ने बड़े ही सादगी के साथ शहीद भगत सिंह के गांव खटकल कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मान ने यहाँ पर अकेले शपथ ली आने वाले 19 मार्च को 16 और मंत्री शपथ लेंगे. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा समेत अन्य लोग सम्मिलित हुए. बता दें, पंजाब विधान सभा चुनाव में आप पार्टी ने 117 विधान सभा सीटों में 92 सीटों पर जीत हासिल की. चुनाव से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया था. भगवंत मान को आप पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पेश किया था.भगवंत मान एक ऐसी पार्टी से सरकार में है जिसको पंजाब की जनता ने अभूतपूर्व प्यार दिया है. अब भगवंत मान के ऊपर सभी के भरोसे को जीतने की चुनौती है. मान ने शपथ से पहले एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि “मैं ही नहीं, पंजाब के तीन करोड़ लोग भी मेरे साथ शपथ लेंगे. हमें मिलकर भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है और हम उनकी सोच को 16 मार्च को अमल में लाएंगे मैं अकेला मुख्यमंत्री नहीं बना हूं. आप सब मुख्यमंत्री बन गए हैं. अब आपकी अपनी सरकार होगी. मैं अपने भाइयों और दोस्तों से उस दिन बसंती रंग की पगड़ी और बहनों से बसंती रंग का दुपट्टा पहनने का आग्रह करता हूं. हम खटकर कलां को ‘बसंती’ रंग में बदल देंगे”।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *