Sunday , June 23 2024
Breaking News

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने ट्रिपिंग व कम बोलटेज को लेकर दिया धरना


रिपोर्ट : राहुल मौर्य

मसवासी : भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता व सेकड़ो किसानो ने मसवासी विधुत उप केंद्र पर कम बोलटेज व ट्रिपिंग सहित कई मागो को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गये ओर अधिशासी अभियन्ता विधुत विवरण खडं के नाम एक ज्ञापन दिया।

भारतीय किसान यूनियन के ब्लोग अध्यक्ष सरदार लखविन्दर सिंह गिल के नेतृत्व मे आर्सल पार्सल के किसान यूनियन के कार्यकर्त्ता व किसान विधुत उप केंद्र पर एकत्र हुए ओर विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोष जताते हुए जोर दार प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए किसानो का कहना था कि लाइन मे हर दो मिनट मे ट्रिपिंग हो जाती है जिससे सप्लाई बन्द हो जाती है ।

अठ्ठारा घन्टे की जगह मात्र आठ घन्टे ही विधुत अपूर्ति दी जा रही है इस मे भी ट्रिपिंग होती रहती है आये दिन 11 हजार के वी के जलते रहते है वही बोलटेज भी कम आरहे है जिसकी वजह से किसानो की फसलो को पानी नही लग पारहा है पांच महा पहले से आर्सल पार्सल क्षेत्र का कैबिल बॉक्स फुका पढा है जो अभी तक ठीक नही किया गया है।

विधुत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारी लाइन पर काम नही करना नही चहता वसूली के नाम पर किसानो को परेशान करते है इन छह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन विधुत विभाग के अधिशासी अभियन्ता विधुत विवरण खंड के नाम एक ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो मे मुन्शी राम कम्बोज, बलवीर सिंह, भजन लाल  मंगलराम, जोगेंद्र सिंह, सुनील सिंह, हरविंद्र सिंह, लाल चन्द कम्बोज, दिल बाग सिंह, सतनाम सिंह, अजीत सिंह कपिल गुप्ता सहित सैकड़ो किसानो के हस्ताक्षर है