भरथना तेज रफ्तार आ रही लक्ज़री कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाला में धंसी,घटना में कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल

भरथना

तेज रफ्तार आ रही लक्ज़री कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाला में धंसी,घटना में कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए,गंभीर घायल तीनो महिलाओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया।

भरथना-ऊसराहार मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भोली गाँव के सामने रविवार की सुबह करीब 10 बजे ऊसराहार से भरथना की तरफ आ रही लक्ज़री कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने में नाला में धस गई, घटना में सड़क किनारे मौजूद भोली गांव की पूजा देवी 30 पत्नी ध्यान सिंह,रामश्री 45 पत्नी सर्वेश कुमार, काजल 16 पुत्री रजनेश व जिने 15 पुत्र महताब सिंह कार की चपेट में आने से घायल हो गए।

घटना होते ही घायल के परिजनों व आसपास लोगो द्वारा मौके पर पहुचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूजा देवी,रामश्री व काजल को जिला अस्पताल रैफर किया गया वही जिने को वापस घर भेज दिया गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर कार चालक को थाने ले गई।

 

Related Articles

Back to top button