Tuesday , September 10 2024
Breaking News

हाथरस पुलिस की बड़ी पहल, थाने में छात्रों के लिए खोली लाइब्रेरी व प्रदान कर रहे वाई-फाई की सुविधा

हाथरस पुलिस ने चांदपा थाने  में छात्रों के लिए लाइब्रेरी खोली है. पुस्तकालय छात्रों को वाई-फाई सुविधा प्रदान करता है और एक बार में 35 बच्चों को समायोजित कर सकता है.

पुस्तकालय साहित्य, विज्ञान, आध्यात्मिक और कानून से लेकर सभी विषयों की एक हजार से अधिक पुस्तकों से सुसज्जित है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं  में बैठने वालों के लिए प्रासंगिक पुस्तकें हैं.

एसपी ने कहा कि हाथरस पुलिस की इस पहल का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को खुद का पोषण करने के साथ-साथ पुलिस-समुदाय संबंधों को बड़े पैमाने पर मजबूत करना है.

दिल्ली के आरके पुरम थाने  में भी एक ऐसी ही लाइब्रेरी  है. इस लाइब्रेरी में एक साथ 100 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है. लाइब्रेरी में सभी प्रतियोगिता वाली परीक्षाओं  से सम्बंधित 2300 किताबें और 1900 से ज्यादा पुरानी मैगजीन  हैं. रोजाना दस से 15 अखबार  आते है. लाइब्रेरी सुबह दस से शाम छह बजे तक सातों दिन खुलती है. रोजाना 70 से 80 बच्चे लाइब्रेरी में आते हैं.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !