रामहित राम: ईमानदारी और नैतिकता के प्रतीक, चौथी पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Report By:आसिफ अंसारी
बिरनो, गाजीपुर:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिला संयोजक और जखनियां विधानसभा के प्रत्याशी रहे रामहित राम की चौथी पुण्यतिथि उनके निवास स्थान जयरामपुर बिठौरा में सादगी और सम्मान के साथ मनाई गई। इस मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने रामहित राम के संगठन और समाज सेवा में दिए गए योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उनका सादा जीवन और उच्च विचार आज भी पार्टी और समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। रामहित राम एक कुशल वक्ता, नेतृत्वकर्ता और आजीवन स्वयंसेवक रहे। उनकी ईमानदारी और नैतिकता ने उन्हें समाज में विशेष स्थान दिलाया।
कार्यक्रम में उनकी पुत्रवधू सरोज भारती ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामहित राम ने जीवनभर समाज सेवा और संगठन को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने आदर्शों के जरिए लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अवधेश राजभर, मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, मन्नू राजभर, विवेकानंद पांडेय, रामलाल सिंह, लहजू कुशवाहा, शचिन्द्र नाथ सिंह, और प्रमोद सिंह समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।