बीजेपी ने फैजाबाद लोकसभा के लिए झोंकी अपनी ताकत



भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी

रिपोर्ट : मयंक श्रीवास्तव

जनसंपर्क करते हुए बीजेपी पदाधिकारी


अयोध्या :  फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया  का  लगातार तूफानी दौरा जारी इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तो वही रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भी कई गांव का भ्रमण कर मुस्लिम क्षेत्रों में बीजेपी की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड फ्री राशन फ्री शौचालय 24 घंटे बिजली कानून और व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे मुद्दे अल्पसंख्यकों को काफी फायदेमंद साबित हुए हैं अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि अशफाक हुसैन जिया ने कहा किसी भी योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है यही कारण है कि मुस्लिम समाज आज भाजपा के प्रति आकर्षित हुआ है और हो रहा है रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तारीख खान  मंडल महामंत्री मोहम्मद खान मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद अर्सलान मंडल मंत्री तोहिद अहमद मंडल कर समिति सदस्य सहित सबीना खातून मंडल मंत्री हाजी अजीम कुरैशी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button