यूपी चुनाव 2022: सरोजनी नगर सीट पर पति-पत्नी के टिकट विवाद को बीजेपी ने सुलझाया, किया ये…

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट भी पति-पत्नी की ऐसी ही लड़ाई के चलते सुर्खियों में आ गई. इस सीट पर योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ही अपनी दावेदारी ठोक रहे थे.

बीजेपी ने एक झटके में ही इस विवाद को सुलझा दिया. इस सीट पर न तो स्वाति सिंह को ही टिकट मिला और न ही दयाशंकर सिंह को, टिकट ED के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को मिला.

यूपी चुनाव में सरोजनी नगर सीट पर सभी की नजर लगी हुई थी कि इस सीट पर बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है. स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ने इस क्षेत्र में अपने पोस्टर और बैनर लगवाने शुरू कर दिए थे और लोगों से जाकर मिल रहे थे.

उनकी पत्नी और बेटी को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी की, जिससे नाराज होकर दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया. स्वाति सिंह के तेवरों को देखते हुए 2017 में बीजेपी ने उन्हें सरोजनी नगर सीट से टिकट दिया और वो चुनाव भी जीत गई.

Related Articles

Back to top button