Tuesday , September 10 2024
Breaking News

Rajasthan: रीट पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर BJP ने शुरू किया बड़ा विरोध प्रदर्शन, देखे लाइव तस्वीरे

रीट पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान  में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है.

इस बीच जयपुर में विरोध मार्च निकालने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन  का इस्तेमाल किया है.

इस बीच बता दें कि, रीट पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग को राजस्थान सरकार खारिज कर चुकी है. सरकार ने शनिवार को सदन में कहा था कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पुलिस के विशेष बल (SOG) पर विश्वास रखे और मामले में ‘दूध का दूध पानी का पानी’ होकर रहेगा.

सदन में चर्चा का सरकार की ओर से जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा था कि विपक्षी दल अपनी जिद छोड़कर मामले की जांच कर रहे पुलिस के विशेष बल (SOG) पर विश्वास रखें. उन्होंने कहा था कि एसओजी ने विभिन्न प्रकरणों में मुख्यमंत्री से लेकर अनेक विधायकों को नोटिस जारी किए हैं तो वो किसी से डरने वाला नहीं.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !