बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 300 जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
Report By:आसिफ अंसारी
गाजीपुर: बहरियाबाद स्थित बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में संस्थापक हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी (रह0) की स्मृति में एक कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक एवं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल वाजिद अंसारी ने लगभग 300 विधवा, गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ बहरियाबाद थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने समाज सेवा के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रहमत अली, उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद अली, उप प्रबंधक श्री सलीम अंसारी, मास्टर आजम, लियाकत अली, दिलीप सिंह, फुरकान, हर्ष सिंह, सरवर, अफरोज, और मदरसे के प्रधानाचार्य श्री अहमद अली विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी के योगदान को याद करते हुए अब्दुल वाजिद अंसारी ने कहा कि उनके पिता एक शिक्षाविद और समाजसेवी थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की सेवा की। उनकी स्मृति में इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे।