Tuesday , September 17 2024
Breaking News

लम्बे समय से बीमार चल रहे एक्टर अमिताभ दयाल का हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

फिल्म ‘कगार: लाइफ ऑन द एज’  में दिग्गज एक्टर ओम पुरी  के साथ काम कर चुके एक्टर अमिताभ दयाल  का निधन हो गया है.हार्ट अटैक के चलते एक्टर की मौत हो गई है.

इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री के लोग शॉक में हैं. एक्टर 13 दिनों से बीमार चल रहे थे. इस बारे में एक्टर की पत्नी ने बताया. एबीपी न्यूज के मुताबिक मृणालिन्नी पाटिल (पत्नी) ने बताया कि अमिताभ दयाल का आज सुबह 4.30 बजे निधन हो गया. 

अपने बेड पर बैठे हुए उन्होंने इस वीडियो को शूट किया था और बताया था कि वह कोरोना संक्रमित भी हैं. ऐसे में वह थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे हैं.

एक्टर ने वीडियो में कहा था- ‘नमस्ते दोस्तों मैं अमिताभ दयाल, आज 8वां दिन है मेरा कोविड से लड़ते लड़ते, जिंदगी में लड़ना मत छोड़िए. कोई आत्म सम्मान के लिए लड़ता है, कोई आत्म रक्षा के लिए , हम कोविड के लिए लड़ रहे हैं. नेवर गिवअप’

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !