Saturday , September 23 2023
Breaking News

बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के नाम की मेंहदी हाथों में लगाए नजर आई Karishma Tanna, देखें मेंहदी सेरेमनी की फोटो

मेहंदी भी रच चुकी है, दुल्हन भी सज चुकी है. बस अब इंतजार है इस दुल्हन की मेंहदी के सूखने का क्योंकि जब मेहंदी सूखेगी तभी तो इस दुल्हन की मस्ती शुरू होगी.

करिश्मा तन्ना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा  के साथ 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और बीते दिन से इनकी शादी की रस्मों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

हल्दी की रस्म के बाद करिश्मा की मेहंदी  की रस्म भी निभाई जा चुकी है. जिसकी एक झलक हम आपके लिए इस रिपोर्ट में लेकर आए हैं. शादी से एक दिन पहले यानी आज 4 फरवरी 2022 को सुबह-सुबह करिश्मा की मेहंदी सेरेमनी रखी गई. सोशल मीडिया पर इस क्यूट से कपल करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की मेहंदी सेरेमनी का एक बेहद क्यूट वीडियो सामने आया है.