● सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (सर्वोच्च न्यायालय और संवैधानिक न्यायालयों के प्रमुखों की मीटिंग) को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जज न तो राजकुमार हैं और न ही संप्रभु हैं। जज का काम सेवा करना है। #CJI ● दिल्ली-NCR में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, झुलसाएगी तेज धूप;दिल्ली में गर्मी की मार से हाल फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों के बीच राजधानी का अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा।
#Delhi #summer● ट्रक से टक्कर के बाद जलकर खाक हुई बस,तेलंगाना के चिलकलुरिपेट में मंंगलवार देर रात एक बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई,इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई,पटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस ट्रक से जाकर टकरा गई,घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया #Telangana● केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya M Scindia की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। इसकी जानकारी सूत्रों द्वारा सामने आई है। उनकी सुबह 9.28 बजे मृत्यु हो गई और वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं।
#JyotiradityaSindhiya #MadhviRajeSindhiya● चारधाम : श्रद्धालुओं की भीड़ से सिस्टम की सांसें फूली, 45 KM का जाम लगा, लोग 25 घंटे से फंसे, दर्शन करने के इंतजार में 10 लोगों की मौत
#Chardhamyatra● पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले गए, वह तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
#PMModi #PakistaniBusinessMan● कांग्रेस अध्यक्ष kharge ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष yadavakhilesh के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव में #INDIA गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। खरगे ने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि चार जून को बीजेपी की विदाई तय है।● मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को लू चलने की चेतावनी जारी की है,मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया येलो अलर्ट : बांदा, चित्रकूट,कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर, प्रतापगढ़,मथुरा,आगरा,फिरोजाबाद,इटावा,जालौन,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाके में 16 और 17 मई को चलने के आसार.