कैमरामैन की दर्दनाक मौत: मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के सहयोगी नितेश तिवारी की सड़क हादसे में गई जान

Report By: कर्मक्षेत्र टीवी, डेस्क

कर्नलगंज: उत्तर प्रदेश की प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के कैमरामैन नितेश तिवारी की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरवा क्रॉसिंग के पास उस वक्त हुआ जब रेलवे फाटक बंद था और उनकी कार एक खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई।

22 वर्षीय नितेश तिवारी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के साथ बतौर व्यक्तिगत कैमरामैन और मीडिया सहायक कार्यरत थे। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है जब नितेश लखनऊ से अपने घर गोंडा जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक बंद था, जिस कारण कई वाहन रुके हुए थे। उसी दौरान नितेश की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े एक भारी-भरकम ट्रक में पीछे से जा घुसी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और नितेश की मौके पर ही मौत हो गई
नितेश तिवारी की असमय और दुखद मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। उनके माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा,
सड़क दुर्घटना में मेरे व्यक्तिगत सोशल मीडिया छायाकार फोटो जर्नलिस्ट श्री #नितेश_तिवारी जी के असामयिक निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई।

नितेश जी न सिर्फ़ एक समर्पित और कर्मठ साथी थे, बल्कि बेहद विनम्र और संवेदनशील इंसान भी थे।
इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएँ उनके शोकसंतप्त परिवार के साथ हैं।
ऊपर वाले से दुआ है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।

यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करता है। जहांगीरवा क्रॉसिंग पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी माने जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, अक्सर यहां ट्रैफिक जाम और असमंजस की स्थिति रहती है। बंद रेलवे फाटक के पास वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं, जिससे इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

नितेश तिवारी मीडिया क्षेत्र में उभरते हुए युवा थे। अपनी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने कम उम्र में ही मंत्री के मीडिया टीम में जगह बनाई। सोशल मीडिया पर उनके बनाए वीडियो और रील्स काफी पसंद किए जाते थे।

नितेश तिवारी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव रवाना किया गया, जहां आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button