मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के विकास को दी रफ्तार

उत्तराखंड डेस्क

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत जनपद के टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में कुल 11365.11 लाख रुपये लागत की 18 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर 05 योजनाओं का शिलान्यास (लागत 6578.86 लाख) एवं 13 योजनाओं का लोकार्पण (लागत 4786.25 लाख) कर चंपावत के सुनहरे भविष्य की आधारशिला रखी गई।

विकास की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य जनपद चंपावत को आदर्श जनपद के रूप में विकसित करना है। इस दिशा में आज जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, वे आने वाले समय में क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य करेंगी।

इन योजनाओं में पर्यटन, पेयजल, सड़क, आवासीय भवन, गौशाला, होमस्टे क्लस्टर, इंटरलॉकिंग मार्ग, मोटर मार्ग पुनर्निर्माण, और मंदिर कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं:

टनकपुर पर्यटक आवास गृह परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण (498.25 लाख)

सिप्टी वॉटरफॉल का सौंदर्यकरण (78.20 लाख)

हिमाद्री एम्पोरियम केंद्र का निर्माण (130.56 लाख)

श्यामलाताल में हार्ट मार्केट क्राफ्ट केंद्र की स्थापना (90.28 लाख)

बागडोराखास एवं नायाल पंपिंग पेयजल योजना (157.08 लाख कुल लागत)

शहीद द्वार से कैनाल तक सड़क का सुधारीकरण (113.35 लाख)

सूखीढांग-डांडा-मीनार मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण (2090.37 लाख)

मां पूर्णागिरी मंदिर हेतु मोटर मार्ग व पैदल मार्ग का डामरीकरण (605.68 लाख)

बनबसा कारागार में आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्माण (5567.77 लाख)

पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य (146.86 लाख)


वरिष्ठजनों और प्रबुद्धजनों से संवाद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठजनों एवं प्रबुद्धजनों से संवाद कर उनके अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि, “आदर्श जनपद की कल्पना तभी साकार हो सकती है, जब उसमें हमारे वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव जुड़ा हो।” उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने बुजुर्गों से मार्गदर्शन लेकर अपने जीवन को दिशा दें।

मुख्यमंत्री ने कंप्यूटर ऑन व्हील में बच्चों से संवाद कर उनकी डिजिटल शिक्षा और भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही जनमानस की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

तिरंगा शौर्य यात्रा—देशभक्ति का प्रतीक

चंपावत में “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा में भाग लेकर देशवासियों के गर्व को साझा किया। यात्रा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर से पीलीभीत चुंगी तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में देशभक्तों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि, “ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत अब आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उत्तराखंड का हर परिवार सेना से जुड़ा है, और हमें गर्व है कि हमारी मिट्टी देशभक्तों को जन्म देती है।” उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर की गई हिंसा को भारत कभी नहीं सहन करेगा।

डिजिटल उत्तराखंड की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी कल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाकर जनता की पहुंच आसान बना दी है। अब सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है और लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे।

जनता की सेवा—राज्य सरकार की प्राथमिकता

श्री धामी ने स्पष्ट कहा कि जनता की सेवा ही सरकार का प्रथम कर्तव्य है। प्रशासन से अपेक्षा की गई कि किसी भी नागरिक को समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़े। “सरलीकरण, समाधान और निस्तारण ही हमारी कार्यशैली का मूल मंत्र है।”

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, टनकपुर दीपक रजवार, पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, भाजपा नेत्री हेमा जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, वरिष्ठजन एवं आमजन उपस्थित

Related Articles

Back to top button