Wednesday , October 9 2024
Breaking News

गाजीपुर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ

रिपोर्ट : आसिफ अंसारी

गाजीपुर : सदर ब्लॉक के अंतर्गत न्याय पंचायत बीकापुर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय बीकापुर के प्रांगण में प्रारंभ हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव सहित विशिष्ट अतिथि/ खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री/ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में बीकापुर की छात्राएं सरस्वती वंदना एवं कौआबारी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर रवि प्रकाश राय एवं सत्य प्रकाश ने तथा विपिन सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अतिथियों का अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा बताया गया की पिछले वर्ष इसी न्याय पंचायत से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ था। जिससे जनपद गाजीपुर मंडल विजेता रहा । इसी शुभ कामना के साथ इस वर्ष भी जनपद गाजीपुर पुन: मंडल विजेता हो । न्याय पंचायत बीकापुर के प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापक , शिक्षा मित्र एवं छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन टास उछाल कर एवं दोनो टीमों के छात्रों से परिचय प्राप्त कर प्रारंभ हुआ ।

इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्राथमिक एवं जूनियर के बच्चियों ने एक के बाद एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगो को मत्रमुग्ध कर दिया । 50 मी, 100 मी , 400 मी दौड़, लंबी कूद , ऊंची कूद एवं खो – खो, समूह गान, राष्ट्रीय एकांकी, अंत्याक्षरी व योगा की प्रतियोगिता संपन्न हुआ । पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक दोनो स्तर की प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बीकापुर के छात्र- छात्राये ऑल ओवर चैंपियन रहे । इस अवसर पर समस्त संकुल, प्रधानाध्यापक , सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र सभी लोगो ने मनोयोग से सहयोग प्रदान किए । व्यायाम शिक्षक श्यामलाल यादव की देख – रेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस मैच में रेफरी की भूमिका भीम सिंह यादव अनुदेशक व स्कोरर की भूमिका में संजय यादव शिक्षा मित्र रहे । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को उत्साह एवं उल्लास से भर दिया । आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि एवं न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों व बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए , धन्यवाद प्रकट किया । इस कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया ।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *