Saturday , September 14 2024
Breaking News

अंचलाधिकारी ने सरकारी जमीन पर से हटवाया अतिक्रमण

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले की बलिगांव थाना क्षेत्र के भुसाही में वर्षो से अतिक्रमण की शिकार सरकारी जमीन को गुरुवार को खाली करा लिया गया । पातेपुर अंचलाधिकारी प्रभात,मजिस्ट्रेट और बलिगांव थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। अंचलाधिकारी प्रभात ने बताया उक्त गांव के ही गेना पासवान द्वारा कई वर्ष पूर्व आवेदन दिया गया था कि गोविंदपुर बेला पंचायत के वार्ड 12 निवासी श्याम सुन्दर ठाकुर द्वारा बिहार सरकार के आम रास्ता का उक्त व्यक्ति द्वारा घर बनाकर कब्जा किया गया है।

अंचलाधिकारी ने बताया कि यह सरकारी जमीन जिसका खेसरा 752 और वाद संख्या 2/16-17 है। यह सरकारी जमीन वर्षो से अतिक्रमित थी।बार-बार  अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन अतिक्रमित किए व्यक्ति द्वारा इस बात पर अम्ल नही किया गया। वही आज बलिगांव थानाध्यक्ष राकेश कुमार और भारी पुलिस बल के मौजूदगी में इस जगह को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

वही पीड़ित श्याम सुन्दर ठाकुर ने बताया हैं कि घर तोड़कर निजी जमीन से रास्ता मांगा जा रहा हैं। दो साल पहले कोर्ट से नोटिस आया था। श्याम सुन्दर ठाकुर ने पातेपुर अंचलाधिकारी प्रभात पर आरोप लगाया हैं कि सरकारी जमीन पर निर्मित मकान के आलावे मेरे निजी जमीन पर निर्मित मकान को भी तोड़ दिया गया हैं । जब मैं C.O. साहब को अपना पेपर दिखाए तो वो पेपर को फेक दिए हैं और हमको मारे भी हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !