Tuesday , September 17 2024
Breaking News

औरैया,हनुमान जी की मूर्ति के साथ नगर परिक्रमा हुई

*औरैया,हनुमान जी की मूर्ति के साथ नगर परिक्रमा हुई।*

*फफूंद,औरैया।* नगर के मोहल्ला तिवारियान में स्थित अजय कुमार अवस्थी के घर पर बने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ती के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया। नगर में स्थित मोहल्ला तिवारियान में अजय कुमार अवस्थी के घर पर बने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई। स्थापना से पहले हनुमान जी की मूर्ति की कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में ध्वज पूजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा झंडा पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ कराया। यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा चल रहा था तथा उसके बाद रथ पर हनुमान जी की मूर्ति के साथ धार्मिक गीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। बड़ी संख्या में महिलाये पुरूष व नवयुवक साथ चल रहे थे। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मन्दिरो से होती हुई। वापस मंदिर पर पहुंची, जहां आयोजकों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा के बाद आचार्य के निर्देशन में विद्वानों की टीम ने मूर्तियों की स्थापना को लेकर अनुष्ठान को शुरू कराया। तथा मूर्ति स्थापित कराई। कार्यक्रम आयोजक अजय अवस्थी, अम्बर अवस्थी,अनमोल अवस्थी,अक्कू अवस्थी,पुताई अवस्थी,अभी अवस्थी,बेबू अवस्थी,श्यामू,छोटे तिवारी,नरेश दुवे,दिनेश अवस्थी,शिखर वर्मा,सहित नगर के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !