Saturday , September 14 2024
Breaking News

उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के वादों को CM केजरीवाल ने फिर दोहराया, कहा ये…

उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने आम आदमी पार्टी के वादों को फिर से दोहराया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। गौरतलब है कि केजरीवाल रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। मंगलवार को उनके हरिद्वार दौरे का तीसरा दिन है।

कहा कि अगर उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोजगार देंगे। बेरोजगार बच्चों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। राज्य में 24 घंटे बिजली देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने आपके लिए कुछ किया? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए कुछ किया?

कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है। इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि पांच साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !