Tuesday , September 10 2024
Breaking News

Heart Surgery के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हेल्थ को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जरुर देखें

44 वर्षीय कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई है। सुनील को आज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से छुट्टी मिल जाएगी। सुनील को पिछले हफ्ते ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था उनकी हार्ट सर्जरी  हुई।

सूत्रों की मानें तो सुनील के दिल में ब्लॉकेज पाए गए थे। अगर समय पर सर्जरी नहीं होती तो दिल का दौरा पड़ने का खतरा था। ऐसे में कॉमेडियन ने जल्द से जल्द सर्जरी कराने का फैसला लिया।

सुनील ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘इनफ्लूएंसर्स’ के ऊपर एक मजेदार पोस्ट साझा किया था। कॉमेडियन अक्सर अपने मजाकिया पोस्ट से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं।

शिमला की बर्फीली पहाड़ियों में एक वेब सीरीज की शूटिंग भी कर रहे थे, इसकी भी कुछ तस्वीरें अभिनेता ने साझा की थी।इसके अलावा सुनील ग्रोवर को सनफ्लॉवर नाम की वेब सीरीज में धांसू एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !