फर्जी वोटिंग कराने का ग्राम प्रधान और सचिव पर लगाया आरोप
रिपोर्ट : कासिम खान
कुंदरकी, मुरादाबाद : ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर खास निवासी ग्राम वासियों ने जिला आपूर्ति अधिकारी मुरादाबाद, मंडल आयुक्त, एसडीएम बिलारी और खंड विकास अधिकारी कुंदरकी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया गया है कि 9 जुलाई को ग्राम पंचायत फतेहपुर त्रास में राशन की दुकान का प्रस्ताव खुली बैठक कर कराया गया था ।
जिसमें दोनों आवेदन कर्ताओं इसरार हुसैन पुत्र गुलाम साबिर और दाऊद पुत्र युसूफ के समर्थक बोटिंग करने के लिए अलग-अलग प्राथमिक विद्यालय में जमा हुए थे प्रार्थीगण ने इसरार का समर्थन किया था परंतु ग्राम प्रधान पक्ष ने दाऊद का खुला समर्थन करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी की सांठगांठ से चार पांच बाहरी व्यक्तियों की गिनती भी दाऊद के पक्ष में कर दी जिसमें से प्रार्थीगण ने वसीम पुत्र अमीर हुसैन निवासी ग्राम पीपलसाना तहसील व जिला मुरादाबाद को पहचान लिया था ।
आरोप लगाया गया है कि इसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी ने फर्जी व्यक्ति की गिनती करते हुए करीम को भी उसमें शामिल कर दिया और चार पांच नाबालिग बच्चों को भी गिनती कर दी उनके द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो ग्राम पंचायत अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी जो प्रस्ताव करने आए थे प्राथीगण के विरोध को नजरंदाज करते हुए दाऊद के पक्ष में दो व्यक्ति अधिक होने की गिनती दर्शाकर गलत तरीके से राशन की दुकान का खुला प्रस्ताव दाऊद के पक्ष में करने की घोषणा कर दी।
ग्राम वासियों के द्वारा उच्च अधिकारियों से उक्त प्रस्ताव को निरस्त करते हुए दोबारा उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में विक्रेता की नियुक्ति का प्रस्ताव कराए जाने की मांग की गई है।