भाजपा-जदयू राज में बेलगाम हुए अपराधी, लूट और आत्महत्याओं का बढ़ता सिलसिला

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा बिहार : बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में आरा स्थित तनिष्क शोरूम में करोड़ों की लूट की घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना की निंदा करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू के शासन में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लूटपाट का नया रिकॉर्ड बन रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस लूटकांड में बड़े सरगनाओं की संलिप्तता है, लेकिन अब तक सिर्फ छोटे अपराधी और लूटे गए गहने ही बरामद हुए हैं।
भाकपा-माले ने इस घटना के विरोध में आरा के स्टेशन परिसर, नवादा, गोपाली चौक सहित विभिन्न स्थानों पर प्रतिवाद मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में राज्य कमिटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी, आइसा नेता रौशन कुशवाहा, गणेश कुशवाहा सहित कई नेता शामिल थे।

गरीबी और भुखमरी के कारण आत्महत्या का बढ़ता संकट
अपराध के साथ-साथ राज्य में आर्थिक तंगी और भुखमरी भी गंभीर रूप ले रही है। आरा के बेलवानिया निवासी एक इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी अरविंद प्रसाद ने कथित रूप से आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों को जहरयुक्त दूध पिलाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इलाज के दौरान उनके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि वे स्वयं अपनी एक बेटी के साथ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनका इलाज स्थानीय डॉक्टर विकास सिंह के यहां चल रहा है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार में आम जनता गरीबी और भुखमरी से त्रस्त है, जिसके कारण आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बावजूद इसके, सरकार विकास का ढोल पीट रही है।
बिहार में लगातार बढ़ते अपराध और आर्थिक तंगी से जुड़ी घटनाओं ने आम जनता की सुरक्षा और प्रशासन की नाकामी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।