रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार
वैशाली,बिहार : वैशाली जिले के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जा रही हैं । जलाभिषेक पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ की जा रही हैं। सोमवार के सुबह से ही मंदिरों मे घंटें की गूंज और हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे लगने शुरू हो गए।
शहरी क्षेत्रों के अलावें ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावन के पहली सोमवारी की धूम मची हुई हैं। हर ओर उत्साह और भक्ति का माहौल हैं।
वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले के पातेपुर स्थित विभिन्न शिवालयों जैसे पातेपुर थाना परिसर स्थित चक्रवर्ती धाम आदि में भी भक्तों भी भीड़ सुबह से उमड़ रही हैं। मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया हैं।
सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से भी सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।