सरकारी रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग

Report By : राहुल मौर्य
रामपुर जिले के मिलक नगर में सार्वजनिक रास्तों पर अवैध कब्ज़े को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपा और नगर पालिका परिषद मिलक के अभिलेखों में दर्ज़ ख़सरा संख्या 776 और 781 को जल्द से जल्द कब्ज़ा मुक्त कराने का आग्रह किया।
आदेश शंखधार ने बताया कि नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा ख़सरा संख्या 776 को लेकर झूठी जानकारी दी जा रही है। प्रशासन का दावा है कि इस भूमि पर न्यायालय द्वारा स्टे दिया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि यह स्टे ऑर्डर केवल एक सत्ताधारी नेता के पति के मकान से संबंधित है। इस आदेश में ख़सरा संख्या 776 का कोई उल्लेख नहीं है, फिर भी प्रशासन इसे कार्रवाई में बाधा के रूप में प्रस्तुत कर रहा है।
इसी प्रकार, ख़सरा संख्या 781 का एक भाग रेशम प्यारी बालिका इंटर कॉलेज के कब्ज़े में है। आरोप है कि सत्ताधारी दल के दबाव के चलते इस अवैध कब्ज़े को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आदेश शंखधार ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन दोनों सरकारी रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, ताकि आम जनता को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।