इटावा चकरनगर धर्मपुरा पैंटून पुल का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

*धर्मपुरा पैंटून पुल का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत औरैया और इटावा को जल मार्ग से जोड़ने वाला पेंटून का पुल जिसका निरीक्षण उपजिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने करते हुए कर्मचारियों के कार्य की सराहना की।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत ग्राम धर्मपुरा तहसील चकरनगर में यमुना नदी पर बने पीपे के पुल/पेंटून पुल का पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर के साथ निरीक्षण किया गया। यह पुल जलधारा के माध्यम से औरैया-इटावा के संपर्क को आसान बनाता है जिस भी लाभार्थी को औरैया या औरैया की तरफ से चकरनगर का रास्ता सुगम और आसान बनाता है।नाहक समय खर्च ना होकर पैसा भी बचता है उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी दोनों अधिकारियों ने पेंटून पुल पर कर रहे कर्मचारियों को दिशा निर्देशित करते हुए उनके कार्य की तारीफ भी की।

(डॉक्टर एसबीएस चौहान)

Related Articles

Back to top button