देवर ने भाभी और बच्चों के साथ की मारपीट, चौकी पुलिस को दी तहरीर

Report By : राहुल मौर्य

रामपुर के मसवासी क्षेत्र में एक देवर द्वारा अपनी भाभी और उसके बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता जयबुल निशा पत्नी निजामुद्दीन, निवासी मझरा मलंगान ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है, जब आरोपी दानिश अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। शोर सुनकर जयबुल निशा बीच-बचाव करने गई और फिर अपने घर लौट आई। कुछ देर बाद दानिश ने उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। पड़ोसियों ने किसी तरह महिला को बचाया, लेकिन आरोपी घर के बाहर ईंट-पत्थर बरसाने लगा।

मंगलवार सुबह दानिश कुछ साथियों के साथ जयबुल निशा के बेटों की दुकान पर पहुंचा और हसन व शाहरुख को बुरी तरह पीट दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। दुकान पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

जयबुल निशा ने अपने देवर दानिश से जान-माल का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button