Saturday , September 7 2024
Breaking News

बाढ़ पूर्व तैयारी पर हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

हाजीपुर : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने आज समाहरणालय  सभागार में अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की ।
उन्होंने बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाके में आपदा से प्रभावित होने वाले इंतजामों का जायजा किया। सभी प्रखंडों में सरकारी नाव एवं निजी नाव चालकों से टैगिंग के पश्चात उपलब्ध कुल नावो की संख्या की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों का निर्देश दिया गया, ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने निर्देश दिया कि निजी नाव के नाविकों के साथ एग्रीमेंट हुआ है कि नहीं इसका सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारी करें।
उन्होंने नाव संचालन,पॉलीथिन शीट, लाइफ जैकेट, राहत सामग्री आदि की उपलब्धता की जानकारी ली।
इसके अलावा इन्होंने सड़कों की मरम्मती,पुराने पुल पुलिया का आकलन एवं पानी के निकास के भी आदेश दिए।
सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कटाव स्थल का निरंतर निरीक्षण करते रहे और अलर्ट मोड में रहे।
खराब पड़े चापाकल की मरम्मती हेतु पीएचइडी डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया। बंद पड़े नलकूप को भी चालू करने का निर्देश लघु सिंचाई विभाग को दिया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियो को कोनहारा घाट में बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में एडीएम आपदा सभी एसडीएम सभी बीडीओ , सीओ उपस्थित थे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !