जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण, 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई, दस्तावेजों के रख-रखाव तथा लंबित मामलों की स्थिति का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर तहसील कार्यालय आता है, उसकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उसका यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। नागरिकों को अनावश्यक रूप से बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों की स्थिति का ब्योरा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी सदर के यहां 87 वाद, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर के पास 135 वाद, तहसीलदार सदर के पास 84 वाद, तहसीलदार न्यायिक के पास 74 वाद, नायब तहसीलदार के पास 31 वाद तथा नायब तहसीलदार न्यायिक सदर के पास 3 वाद इस श्रेणी में पाए गए। इस प्रकार कुल 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों की संख्या 414 रही।
जिलाधिकारी श्री मिश्र ने इन सभी लंबित वादों के जल्द से जल्द निस्तारण के सख्त निर्देश दिए और यह स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में इन वादों का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा तहसीलदार न्यायिक सदर के पास कुल 1371 वाद और तहसीलदार के पास 1293 वाद लंबित पाए गए। इन वादों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित वादों का समय से निस्तारण न केवल शासन की प्राथमिकता है, बल्कि इससे आम जनता को भी राहत मिलती है।
अंत में जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी सदर को भी निर्देशित किया कि वे स्वयं नियमित रूप से वादों की समीक्षा करें और 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों का विशेष रूप से निपटारा कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई और कार्य संस्कृति को और बेहतर बनाने की बात कही, जिससे जनता का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।
इस औचक निरीक्षण से अधिकारियों में सक्रियता आई और प्रशासनिक कार्यों में गति लाने का संदेश स्पष्ट रूप से गया।