शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने एमएलसी अवनीश सिंह से की मुलाकात

Report By:श्रवण कुमार यादव
बाराबंकी: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने शुक्रवार को लखनऊ स्नातक क्षेत्र के एमएलसी माननीय अवनीश सिंह से शिष्टाचार भेंट कर बेसिक शिक्षा विभाग की प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष ने विद्यालयों के जबरन मर्जर और 100 व 150 छात्र संख्या पर प्रधानाध्यापक पद सृजन की बाध्यता को समाप्त करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा तथा इनका त्वरित समाधान कराने की अपेक्षा जताई।
बैठक के दौरान संघ पदाधिकारियों ने शिक्षकों के हितों की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक सुधार के लिए सतत संघर्ष का संकल्प भी दोहराया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बंकी मनोज वर्मा और जिला मीडिया प्रभारी अमित वर्मा भी मौजूद रहे।
संघ ने साफ किया कि अगर मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।