होली और रमजान पर विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च

Report By : मृत्युंजय कुमार
वैशाली जिले में होली और रमजान के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से महुआ, पातेपुर और महनार में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जिले के सभी वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च की शुरुआत बुधवार सुबह महुआ से हुई, जिसके बाद पातेपुर और महनार में भी यह मार्च निकाला गया। इससे पहले, मंगलवार शाम को हाजीपुर शहर में जिलाधिकारी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया था।
फ्लैग मार्च के बाद महनार थाना परिसर में विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है।
जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले की मेलजोल और भाईचारे की संस्कृति बनी रहे, इसके लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है।
अंत में जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और लोगों से आपसी प्रेम व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।