भोजपुर डीटीओ पर अवैध वसूली का आरोप, 1.24 लाख रुपये की घूस लेने का मामला, डीएम ने जांच के आदेश दिए

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा, बिहार : भोजपुर जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) पर अवैध वसूली का आरोप सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने मोतिहारी के एक ट्रक मालिक से 1.24 लाख रुपये घूस लिए। इस मामले के सामने आने के बाद भोजपुर के डीएम तनय सुल्तानिया ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कुल्हड़िया टोल प्लाजा की है, जहां से अमित कुमार का ट्रक बालू लेकर गुजर रहा था। जिला परिवहन पदाधिकारी ने खनन विभाग के नियमों का हवाला देते हुए ट्रक को रोक लिया और ट्रक मालिक से 1.24 लाख रुपये की अवैध वसूली की। इसमें 24 हजार रुपये नकद थे, जबकि एक लाख रुपये स्कैनर और यूपीआई के जरिए लिए गए थे। इस मामले में जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने कई अधिकारियों को आवेदन दिया और फिर कोईलवर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई।
इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने एसपी से विस्तृत जानकारी ली और मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए। जांच टीम में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। जांच के दौरान यह पता चलेगा कि क्या आरोप सही हैं या नहीं।
अजय कुमार का आरोप है कि हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के नाम पर 14 जनवरी 2025 की रात को एक लाख रुपये की राशि ऑनलाइन भेजी गई थी। अब जांच टीम यह पता लगाएगी कि हकीकत कुमार और सीमा कुमारी कौन हैं और उनका जिला परिवहन कार्यालय से क्या संबंध है।
इस मामले के उजागर होने के बाद से जिला परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।