डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 2025: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा ने किया माल्यार्पण, संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि

आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन गाजीपुर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा (SP Dr. Eraj Raja) द्वारा डॉ. अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, सामाजिक समरसता, समानता और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल दलितों के मसीहा थे, बल्कि समाज सुधारक, शिक्षाविद और महान राष्ट्रनिर्माता भी थे, जिनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र नाथ नगर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीएफओ गाजीपुर, प्रतिसार निरीक्षक, तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने Ambedkar Jayanti 2025 के माध्यम से समाज में समानता, न्याय और भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करने की शपथ ली।
गाजीपुर में अंबेडकर जयंती
को लेकर पुलिस विभाग द्वारा यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक संदेश के रूप में सामने आया, जो आने वाली पीढ़ियों को संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचारों से जोड़ने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष समाज में समानता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।